फेसबुक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कैंब्रिज एनालिटिका नाम की डेटा एनालिसिस कंपनी ने अपनी थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक किया है। जिनका इस्तेमाल उसने चुनावों में किया है।
जिसे लेकर फेसबुक के संस्थापक भी अपनी गलती मान लिए हैं और माफी भी मांगी है। हालांकि, आपके लिए ये जानना जरूरी है, फेसबुक पर इन थर्डपार्टी तक आपका डेटा आपकी ही गलती की वजह से जाता है। जाने-अनजाने में आप कई ऐसे ऐप यूज कर लेतें है जिससे आपकी जानकारी चुरा ली जाती है।
हम यहां आपको बता रहे हैं वो तरीका, जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट से थर्ड पार्टी ऐप को रिमूव कर सकते हैं।
- कैसी होती हैं फेसबुक की थर्ड पार्टी ऐप्स?
फेसबुक पर आपने कई बार ऐसे ऐड देखें होंगे, जिनमें वो आपसे कहते हैं कि जानिए कि आपका चेहरा किस फिल्म स्टार से मिलता है, या फिर आप फ्यूचर में क्या बनेंगे। ऐसे सवालों का आसान जवाब मिलता देख लोग उन पर क्लिक कर देते हैं जो की थर्डपार्टी ऐप्स होती हैं।
इसके आलावा जब भी आप फेसबुक की ऐसी ही किसी थर्ड पार्टी ऐप को क्लिक करते हैं तो एक नई पॉपअप विंडो खुलती है, जिसमें आपसे फेसबुक अकाउंट की एक्सेस परमीशन मांगी जाती है। इसके बाद आप जैसे ही उस ऐप की विंडो में अपना फेसबुक पासवर्ड डालते हैं, वैसे ही फेसबुक पर मौजूद आपका तमाम पर्सनल डेटा थर्डपार्टी ऐप के पसा पहुंच जाता है और आपको आपके सवाल का जवाब दे देती है।
इन्हें फॉलों करें-
स्टेप 1- अपने अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको Accounts नाम का एक ऑप्शन मिलेगा। अब आप अकाउंट्स पर टैप करें। यहां आपको Apps का एक ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही आप Apps सेक्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके FB अकाउंट से जुड़ी सभी थर्डपार्टी ऐप्स की लिस्ट खुल जाएगी।
स्टेप 2- थर्ड पार्टी ऐप्स की इस लिस्ट पर क्लिक करने पर आपको हर ऐप को रिमूव करने का सेप्रेट ऑप्शन मिलेगा। यहां से सारी ऐप डिलीट कर दें और फ्यूचर में ऐसी किसी ऐप को तब तक सब्सक्राइब करने से बचें।