नई दिल्लीः Xiaomi की Redmi Note सीरीज़ का एक नए स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। देखा जाए तो यह Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है जिसकी लोकप्रियता के बारे में कोई सवाल नहीं उठता। चीनी कंपनी ने पुष्टि की है कि, रेडमी नोट सीरीज़ का नया स्मार्टफोन भारत में 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेज दिए हैं।
इसके अलावा, रेडमी नोट 6 प्रो के एक टीज़र को भी फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है। जिससे फोन की बिक्री से जुड़ी जानकारी का पता चलता है। इस मीडिया इनवाइट में बताया गया है कि, देश में नई रेडमी नोट सीरीज़ के लिए 22 नवंबर को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित की जाएगी। इस इनवाइट में एक नॉच और 6 नंबर को देखा जा सकता है।
अगर ATM में न हो नोट तो इन तरीकों से पाएं कैश
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 6 प्रो का टीज़र बैनर आ गया है, जिस पर क्लिक करने से एक अलग पेज खुलता है। जहां पर बताया गया है कि, फोन की बिक्री लॉन्च के एक दिन बाद, 23 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।
कितनी है Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत
बता दें कि रेडमी नोट 5 प्रो की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है और महंगा वेरिएंट 15,999 रुपये का है। फिलहाल रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, फोन की कीमत 14,999 रुपये तक हो सकती है। फोन को ब्लैक, ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर में लॉन्च किया जाएगा।
सबकी छुट्टी करेगा HTC का ये दमदार फोन, जानिए फीचर्स
जानिए Xiaomi Redmi Note 6 Pro के फीचर्स
-6.26 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले
-1080×2280 रेजॉलूशन पिक्सल
-19:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो
– Processorocta कोर
-फ्रंट कैमरा 20-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सल
-RAM 4GB
-OSAndroid
-रियर कैमरा 12-मेगापिक्सेल + 5-मेगापिक्सल
-बैटरी क्षमता 4000 एमएएच
-कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
-ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई TVS के इस सस्ते स्कूटर में मिलेंगे आपको ढेरों फीचर्स
-636 प्रोसेसर
– 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
-फोटोग्रॉफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, ड्यूल पीडी फोकस और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश।
-साथ ही कंपनी का दावा है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है।
-फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर
-4जी वीओएलटीई
-3जी
-वाई-फाई
-ब्लूटूथ व जीपीएस कनेक्टिविटी ऑप्शन।
आपको ये भी रोचक लगेगा
- MOTO के इस पर मिल रही 9,000 तक की छूट, जल्दी करें
- ये है हीरों से जड़ी हुई दुनिया की सबसे महंगी बाइक, कीमत जान थम सकती हैं धड़कने!
- 2017-18 में ये SUV व्हीकल्स रही टॉप, बोलेरो ने भी मारी बाजी
- आपके स्मार्टफोन की स्लो चार्जिंग के पीछे ये हैं सबसे बड़े कारण
- चोरी या गुम हो गया है फोन! नो टेंशन…सिर्फ एक कॉल से ही मिल जाएगा आपका फोन
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें