चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने अपनी ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में ‘वाई71’ स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 10,990 है। इस फोन का एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 फीसदी से अधिक है। ये सभी रिटेल शॉप, वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और पेटीएम मॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है।
वीवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनी जेंग ने एक बयान में कहा, “वाई71 के लॉन्च के साथ ही हमने ऐसा स्मार्टफोन बाजार में उतारा है, जो बड़े डिस्प्ले और सानदार कैमरा क्वालिटी से लैस है.” इस डिवाइस में फेस एक्सेस फीचर है, जो सभी फेशियल फीचर्स को स्कैन कर फोन को अनलॉक करता है. वीवो वाई 71 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फेस डिटेक्शन, ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) तकनीक है. इसके अलावा पांच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ‘ब्यूटी फीचर’ से लैस है।