2017-18 के इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखा गया। इसमें लोगों की दिलचस्पी छोटी कारों की बजाए कॉम्पैक्ट एसयूवी या यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट पर ज्यादा देखा गया। और यही वजह है कि पैसेंजर व्हीकल्स में सबसे ज्यादा ग्रोथ यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की रही है।
इसमें मारुति सुजुकी की विटारा ब्रीजा से लेकर टोयोटा इनोवा का भी नाम है। वहीं, कंपनियों का भी कहना है कि भारत में लोगों को अब ऐसी ही कारों को खरीदने का क्रेज बढ़ रहा है।
यूटिलिटी व्हीकल
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल्स 9,21,780 यूनिट्स रहा जबकि, पिछले साल ये आंकड़ा 7,61,998 यूनिट्स था।
- मारुति की ब्रीजा
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रीजा सबसे ज्यादा बिकने वाली यूटिलिटी व्हीकल बन गई है। 2017-18 में विटारा ब्रीजा की 1,48,400 यूनिट्स बेची गई है जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 1,08,640 यूनिट्स था।
- ह्युंडई की क्रेटा
इस साल क्रेटा की 1,07,100 यूनिट्स को बेची जा चुकी हैं, जबकि पिछले साल ये कार लिस्ट में थी ही नहीं।
- बोलेरो
साल 2017-18 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी बोलेरो ने भी कड़ी टक्कर दी है। महिंद्रा ने फाइनेंशियल ईयर के दौरान 85,368 यूनिट्स को बेचा है। पिछले साल ये आंकड़ा 69,328 यूनिट्स था।
- टोयोटा इनोवा
टोयोटा की इनोवा पिछले साल जहां इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी वहीं इस साल से 4 नंबर पर आ गई है। भारत में 2017-18 में कंपनी ने इनोवा की 74,137 यूनिट्स को बेचा है जबकि 2016-17 में यह आंकड़ा 79,092 यूनिट्स था।
- मारुति की अर्टिगा
मारुति सुजुकी की एमपीवी अर्टिगा भी इस मामलें में काफी नाम कमा रही है। मारुति ने 2017-18 में इसकी 66,141 यूनिट्स को बेचा वहीं, पिछले साल ये आंकड़ा 63,527 यूनिट्स था।