ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने भारतीय में अपना दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी के स्मार्टफोन का नाम एचटीसी U12 है। बता दें HTC के इस स्मार्टफोन को पिछले कुछ समय से कई लीक खबरों के जरिए से देखा गया है। लेकिन अब इस स्मार्टफोन से संबंधित कुछ और जानकारी सामने आई है।
फीचर्स –
– 5.5 इंच की HD डिस्प्ले।
– 8GB रैम।
– 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज।
– मेमोरी कार्ड की मदद से 2 टेराबाइट तक बढ़ा सकते हैं।
– 12 मेगापिक्सल रीयर कैमरा।
– 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।
– कॉलकम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर।
– 3420 mAh बैटरी।
– लेटेस्ट 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम।