नई दिल्लीः हर किसी खास दिन या मौके पर बाजारों में तरह-तरह के सेल ऑफर आत रहते हैं। हालांकि, इन सबसे अलग ‘Google Black Friday Sale’ कहीं ज्यादा सबसे खास होता है। आम शब्दों में बात करें तो ये भी बाकी ऑफर्स वाले सेल की तरह ही होता है, लेकिन फिर भी इसका क्रेज इतना ज्यादा होता है कि, सालों से लोग इस सेल के इंतजार में बैठे रहते हैं।
आखिर ये क्या है, कैसे शुरू हुआ इसके बारे में शायद ही लोगों को पता हो। आम तौर पर लोगों के लिए ब्लैक फ्राइडे का मतलब सेल का दिन होता है। जिसमें उन्हें खरीदारी के लिए सामानों पर भारी छूट मिलती है।
कैसा होगा Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन, 22 नवंबर होगा भारत में लॉन्च
क्या है Google Black Friday Sale
ब्लैक फ्राइडे (काला शुक्रवार) अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे (धन्यवाद दिवस) के अगले दिन को कहते हैं। जिसे पारंपरिक तौर पर क्रिसमस की खरीदारी का समय माना जाता है। इस दिन से खरीददारी के चीजों पर भारी छूट के ऑफर मिलने लगते है। संयुक्त राज्य अमेरिका में विशेष रूप से ये अवसर लोगों को काफी पसंद आता है। वहीं, धीरे-धीरे इस दिन का क्रेज कनाडा जैसे दूसरे देशों में भी बढ़ रहा है। इस दिन कई खुदरा विक्रेता अपनी दुकानें बहुत जल्दी, अक्सर 4.00 बजे सबेरे या उससे पहले खोल देते हैं। साथ ही उनके दुकान पर ग्राहकों की भीड़ जमा हो इसके लिए तरह-तरह के ऑफर का प्रचार भी करते हैं। हालांकि, भारत में थैंक्सगिविंग का चलन नहीं है, लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल का चलन अब शुरू हो चुका है।
हर साल बनता है नया रिकॉर्ड
बता दें कि, साल 2005 के बाद से ब्लैक फ्राइडे हर साल बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाता है। इस दिन के नाम की उत्पत्ति फिलाडेल्फिया में हुई थी। जहाँ मूल रूप से इसका इस्तेमाल थैंक्सगिविंग के अगले दिन होने वाले पैदल यात्रियों और वाहनों के भारी और अवरोधक ट्रैफिक का वर्णन करने के लिए किया जाता था। हालांकि, इस शब्द के प्रयोग की शुरुआत साल 1966 में हुई और फिलाडेल्फिया के बाहर इसका व्यापक प्रयोग साल 1975 के आस-पास शुरू किया गया।
कबा आता है Google Black Friday Sale का दिन
संयुक्त राज्य अमेरिका में थैंक्सगिविंग (धन्यवाद दिवस) हमेशा नवंबर महीने के चौथे गुरुवार को पड़ता है, इसके बाद का दिन 23 और 29 नवम्बर के बीच आता है।
Google Black Friday Sale में क्या क्या ऑफर्स हैं
गूगल ब्लैक फ्राइडे सेल को खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीदारी के लिए जाना जाता है। इसके ऑफर के तहत मोबाइल फोन्स, लैपटॉप जैसे उपकरणों की कीमतों पर भारी छूट दी जाती है।
Google Black Friday Sale अन्य कंपनियों की सेल्स से कैसे अलग है
गूगल ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत बड़ी-बड़ी कंपनियां खुद ही अपने सामानों के लिए ऑफर की पेशकश करती है। ऐसे में कंपनी और उपभोक्ता सीधे तौर पर बिना किसी बिचौलिए के अपनी खरीददारी बड़ी आसानी से कर सकते है। हाल ही में अमेज़न और एप्पल जैसे प्रमुख ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं ने ब्लैक फ्राइडे का काफी विस्तार भी किया है।
कई बार घाटे का सौदा भी बन जाता है
साल 2006 में रोनोके, वीए के बेस्ट बाय में खरीदारी करते हुए एक व्यक्ति को दूसरे ग्राहक से मारपीट करते हुए वीडियो देखा गया था। वहीं, साल 2008 में न्यूयॉर्क के वैली स्ट्रीम में लगभग 2,000 खरीदारों की एक भीड़ ने 5:00 बजे सबेरे स्थानीय वाल-मार्ट के खुलने के लिए बाहर इंतज़ार किया था। नतीजन जब दुकान खोली गई तो लोगों की भीड़ पूरी तरह से दुकान में टूट पड़ी जिसे संभालना किसी के बस की बात नहीं थी। उस भीड़ ने एक 34 वर्षीय कर्मचारी को कुचला दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
ब्लैक फ्राइडे और भारत
साल 2015 में 2014 के मुक़ाबले ब्लैक फ्राइडे की टर्म से सर्च का आंकड़ा नवम्बर से नवम्बर तक 56 परतिशत बढ़ा था। इससे अगले साल 2016 में ये आंकड़ा 29.97 फीसद और बढ़ गया था। इसके अगले साल 2017 में ब्लैक फ्राइडे की पॉपुलैरिटी साल में 02 फीसद बढ़ फिर देखी गई।
ये भी पढ़ेंः
- Xiaomi Redmi Note 6 Pro: 23 नवंबर को पहली सेल, Flipkart और Mi पर मिलेगा फोन
- ये है हीरों से जड़ी हुई दुनिया की सबसे महंगी बाइक, कीमत जान थम सकती हैं धड़कने!
- 2017-18 में ये SUV व्हीकल्स रही टॉप, बोलेरो ने भी मारी बाजी
- आपके स्मार्टफोन की स्लो चार्जिंग के पीछे ये हैं सबसे बड़े कारण
- चोरी या गुम हो गया है फोन! नो टेंशन…सिर्फ एक कॉल से ही मिल जाएगा आपका फोन
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें