क्रिस गेल का बल्ला जब चलता है तब सब गेंदबाजों के हुनर कम पड़ जाते हैं। जिसका शानदार अंदाज एक बार फिर से रविवार को खेले गए मैच में देखा गया। बता दें कि, आईपीएल की नीलामी में पहली दो बोलियों के बाद भी क्रिस गेल को खरीदा नहीं गया था।
जिसके बाद तीसरी बोली में प्रीति जिंटा ने दो करोड़ के बेस प्राइस पर गेल को अपनी टीम में शामिल कर लिया। तब इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि 38 साल के हो चुके गेल क्या पुराना रंग जमा पाएंगे।
What a game the @lionsdenkxip have won by 4 runs with @henrygayle scoring 63 off 33 balls!!! #KXIPvCSK #IPL #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/kU9xCVqgqP
— CPL T20 (@CPL) April 15, 2018
लेकिन कल के मैच में उनकी पारी देखर प्रीति जिंटा हैरान रह गई थी। पारी की शुरुआत करने उतरे गेल ने 33 बॉल में 63 रन ठोक डाले। इस मैच में गेल ने अपने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी लगा दी। गेल में 22 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। इससे पहले गेल ने 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी।
वहीं, अपनी धमाकेदार पारी खेलने के बाद उनकी टीम के साथ वह भी बेहद कुश नजर आ रहे थे। मैच के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टैंड्स में खड़े होकर ठुमकते दिख रहे हैं। गेल बिना शर्ट के कैमरे पर अपने डांस का जलवा दिखा रहे हैं। गेल का ये शर्टलेस डांस तब देखने को मिला जब चेन्नई की टीम की हार लगभग तय हो चुकी थी।