नई दिल्लीः भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर उनका नन्हा मेहमान आ गया है। मंगलवार की सुबह ये खूबसूरत कपल एक बेटे के माता-पिता बने हैं। हालांकि, उनके बेटे को किस देश की नागरिकता मिलेगी इस पर अभी पर सवाल किया जा रहा है।
इस्लामिक तौर पर रखा नाम
वहीं, उन्होंने अपने बेटे का नाम इस्लामिक तौर पर रखा है। जानकारी के मुताबिक, सानिया और शोएब ने अपने बेटे के नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा है। जिसका अर्थ आम तौर पर अल्लाह से जोड़ा जाता है। इजहान का का अर्थ है कि, पहला नाम यानी खुदा का तोहफा होता है और माता-पिता का भी यही मानना है कि उनका बेटा अल्लाह का तोहफा है।
ट्वीट करके फैंस के साथ साझा की खुशखबरी
बता दें कि, सानिया मिर्जा ने हैदराबाद के रेंबो अस्पताल में प्रणीति रेड्डी की देखरेख में अपने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके फैंस के साथ खुशखबरी साझा की।
शोएब मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बताते हुए बेहद उत्साहित हूं, लड़का हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) बिल्कुल ठीक हैं और हमेशा की तरह मजबूत हैं। अल्हमदुल्लाह। आपकी दुवाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बहुत शुक्रगुजार हैं।’
आपको ये भी रोचक लगेगा
- किसके कमरे में सोए थे और कहां खाया था खाना! आपके इन सीक्रेट को भी स्टोर करता है गूगल
- 24 साल का करोड़पति बनने चला जैन भिक्षु, कहा- 15 की उम्र में ही देखा था सपना
- पोर्न फिल्मों को क्यों कहा जाता है BLUE FILM? जानें ये मजेदार रहस्य
अपने पोस्ट के आखिरी में उन्होंने हैशटैग लगाते हुए लिखा, बेबी मिर्जा मलिक।
पारंपरिक हैदराबादी इस्लामिक तौर पर की है शादी
बता दें कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से 12 अप्रैल, 2010 को पारंपरिक हैदराबादी इस्लामिक तौर पर शादी की थी। वहीं, हैदराबाद में ही सानिया अपने बच्चे के जन्म की तैयारी भी कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः
- प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के सिर सज चुका है ताज, जानिए कौन कितनी बार बना है ‘किंग’
- कांग्रेस नेता की भतीजी और मैकेनिकल इंजीनियर हैं रवींद्र जडेजा की पत्नी, ऐसे हुई थी इनकी शादी
- सरेआम पुलिस वाले ने क्रिकेटर की पत्नी को जड़ा थप्पड़, लोग बोलें- हमने भी देखा
- करारी हार के बाद भी कैप्टन कूल ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की विदाई, लाइव मैच में पत्नी को किस कर कहा…
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें