नई दिल्ली: गुजरात की सड़कों पर भारतीय टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार की घटना से हर कोई हैरान है। हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है जब सरे राह किसी महिला के साथ पुलिसवाले ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो। बता दें कि, रवीद्रं जडेजा की पत्नी रीवा किसीस आम परिवार से भी नहीं है बल्कि वो एक कांग्रेस नेता की भतीजी भी हैं। इसमें हैरान करने वाली बात तो ये है कि, जब वीवीआई में आने वाली एक महिला सुरक्षित नहीं है तो सोचिए ऐसे में एक आम महिला कितना सुरक्षित होगी?
जानिए रीवा से जुड़ी ये अहम बातें
– भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नईसुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले रविंद्र जडेजा और रीवा सोलंकी की शादी साल 2016 में 17 अप्रैल को हुआ था।
– इनकी शादी की रस्में गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल में संपन्न हुई थी। जून 2017 को रीवा-रविंद्र एक क्यूट बेबी गर्ल के माता-पिता भी बने।
– रीवा जामनगर के एक स्थानीय कॉन्ट्रेक्टर की बेटी हैं।
– रीवा का परिवार राजकोट के कालावड रोड स्थित सरिता विहार सोसाइटी में रहता है।
– रीवा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं।
– उनकी मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं।
– रीवा के चाचा हरिसिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस के डेलिगेट और राजकोट शहर के महामंत्री हैं।
– रीवा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है।
– शादी के दौरान वह UPSC की तैयारी कर रही थी।
– शादी से पहले रीवा के पिता और जडेजा के ससुर ने उन्हें 95 लाख कीमती ऑडी कार भी गिफ्ट की थी।
– रीवा जडेजा की बहन नयना की अच्छी दोस्त है।
– रीवा को खेल के दौरान मैच में बहुत ही कम बार देखा गया है।
– उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नही है।