भले ही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मों से दूर हो लेकिन अभी भी उनके फैंस की लंबी कतार है। आईपीएल आते ही वो भी अपनी टीम के साथ मैदान में देखी जाती है। कभी टीम के किसी खिलाड़ी के साथ अनबन तो कभी किसी खिलाड़ी के साथ मैदान पर नाचते हुए उन्हें कई बार देखा गया है।
वहीं, इस बार भले ही IPL के 11वें सीजन में उनकी टीम प्लेऑफ में जगह ना बना पाई हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त देखी गई। स्टेडियम में फैंस प्रीति के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। हाल ही में स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने प्रीति से गिफ्ट लेने की रिक्वेस्ट करता है। ग्राउंड से ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते वक्त प्रीति फैन की ओर देखती हैं।
बार-बार कहने पर वे मान जाती हैं और गिफ्ट लेकर उन्हें थैंक्यू कहती हैं। इस पर प्रीति ने पहले तो उनकी बात सुनी और फिर गिफ्ट लिया और रिटर्न गिफ्ट में अपने फैन को फ्लाइंग किस देकर थैंक्यू कहा।
बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले प्रीति जिंटा स्टेडियम में मौजूद अपने फैन्स को पंजाब किंग्स इलेवन की टी-शर्ट भी बांट चुकी हैं। इसके अलावा वो अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए हर मैच में मैदान पर भी देखी जाती है।