बेंगलुरुः गुरुवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ। जिसमें बेंगलुरु को शानदार जीत मिली। इसके अलावा इस मैच में आरसीबी के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का अद्भुत रूप भी देखा गया। दरअसल मैच में एबी डिविलियर्स ने एक ऐसा कैच लिया जिसके बाद उन्हें लोग स्पाइडर मैच कहने लगे। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 218 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान मैच में एबी डिविलियर्स ने 69 रन और मोइन खान ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, मैच में फील्डिंग के दौरान भी एबी डिविलियर्स का जादू देखा गया।
कैसे बनें स्पाइडर मैन?
– दरअसल, सनराइजर्स की पारी में मोईन अली आठवां ओवर डाल रहे थे, जिसमें उनकी गेंद पर एलेक्स हेल्स ने स्क्वेयर लेग की तरफ जबर्दस्त शॉट खेला। उनके शॉट से सभी को लग रहा था कि ये छक्का होगा, तभी बाउंड्री पर तैनात डीविलियर्स ने हवा में छलांग लगाई और देखते ही देखते उन्होंने बाउंड्री के बाहर से हवा में एक हाथ में ही कैच लपक लिया।
– उन्हें लगा कि वे जमीन पर आएंगे तो बाउंड्री के बाहर चले जाएंगे इसके चलते उन्होंने खुद को नियंत्रण में रखा और बाउंड्री के अंदर एक पैर पर ही लैंडिंग की।
– इस कैच के दौरान डीविलियर्स का दाहिना पैर बाउंड्री रोप से कुछ सेंटीमीटर अंदर रहा और उन्होंने आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक कैच अपने नाम कर लिया।
– वहीं, सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ हुई। वहीं, विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए फोटो पोस्ट की और लिखा- ”आज मैंने स्पाइडर मैन को लाइव देखा।”
– बता दें कि, डिविलियर्स को दुनिया का बेस्ट फील्डर भी कहा जाता है।