हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में पर लगातार दूसरी जीत मिली है। गुरुवार को खेले गए मैच में शिखर धवन और दीपक हुड्डा की बदौलत हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को करारी हार दी।
इस मुकबाले में मुंबई 1 विकेट से हार गई। जीत के लिए मुंबई ने हैदराबाद को 148 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे सनराइजर्स ने आखिरी गेंद पर पूरा किया। आखिरी गेंद पर स्टेनलेक ने चौका जड़कर सनराइजर्स की जीत तय कर दी। ये इस सीजन में SRH की लगातार दूसरी जीत है।
हैदराबाद को 12 गेंदों में 12 रनों की दरकार थी। 19वां ओवर फेंकने आए मुस्ताफीजुर रहमान ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट लेकर मुंबई को मैच में वापस ला दिया। वहीं, आखिरी ओवर में मुंबई को एक विकेट और हैदराबाद को 11 रनों की दरकार थी। हुड्डा और बिलि स्टानलेक (नाबाद 2) ने जरूरी रन बनाते हुए मेजबान टीम को दूसरी जीत दिलाई।
इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में बदलाव हुआ था। चोट की वजह से भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा मैच में खेलें वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या की जगह प्रदीप सांगवान ने खेला।