रविवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। जो किसा पंजाब के नाम रहा। बता दें कि, आर. अश्विन पंजाब की टीम के कप्तान हैं। आर. अश्विन ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए। लेकिन उनकी इस छोटी सी पारी के बावजूद भी उनकी पत्नी प्रीति सुर्खियों में आ रई हैँ।
दरअसल, मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अश्विन की पत्नी प्रीति ने शर्माते हुए अपना चेहरा छुपा लिया। बता दें कि, 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की बॉल पर आर. अश्विन पुल धौनी की कैच से ऑउट हो गए।
वहीं, जब उनके ऑउट होने पर कैमरामैन ने उनकी वाइफ प्रीति नारायण की तरफ कैमरा घुमाया तो वो एकदम शर्मा गई और मुस्कराते हुए अपना चेहरा छुपा लिया। हालांकि, इस मैच में पंजाब की पारी काफी शानदार रही।