आईपीएल 2018 के टूर्नामेंट का अब आखिरी गौर शुरू हो गया है। आज इस खेल का पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। जो सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचनी वाली चारों टीमों में इनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम भी जुड़ा है।
जिससे ये साफ हो चुका है कि, इन चारों टीमों में से ही किसी एक को इस बार का ताज मिलेगा। हालांकि, क्रिकेट प्रिमेयों की किसी नए राजा को देखने की उम्मीद जरूर टूटी होगी।
IPL के विजेता हैं
-बता दें कि, चेन्नई, राजस्थान, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें एक न एक बार तो इस खिताब को अपने नाम कर ही चुकी है।
चेन्नई ने दो बार बनी है किंग
महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स दो बार किंग बन चुकी है। चेन्नई ने 2010 और 2011 लगातार दो सीजन में जीत हासिल की है। इसके अलावा चेन्नई की टीम चार बार रनर अप भी रही है। 2008, 2012, 2013 और 2015 में धौनी के धुरंधर आइपीएल के फाइनल में पहुंचे थे।
केकेआर भीदो बार बनी है बादशाह
गौतम गंभीर की कप्तानी में किंग खान की ये टीम भी दो बार आइपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है। कोलकाता की टीम ने 2012 और 2014 में आइपीएल का खिताब जीता था।
सनराइजर्स हैदराबाद भी पा चुकी है खिताब
हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में साल 2016 में आइपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
राजस्थान ने जीता था पहला iPL
शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने आइपीएल का सबसे पहला (2008) सीजन अपने नाम किया था।