आईपीएल टूर्नामेंट का जब भी आगाज होता है, इससे कई धमाल मचते है। हर साल मैच में कुछ नया देखा जाता है। साथ ही किसी किसी खिलाड़ी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ता है। वहीं, आईपीएल का सीजन 11 अब अपने आखिरी दौर पर है। आइपीएल 11 कुछ टीमें अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं।
Say bye to your Monday blues with loads of cuteness and a royal salute! #whistlepodu #Thala @msdhoni #yellove ??? pic.twitter.com/v3LVMmZkGk
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2018
जिसमें अब तक चेन्नई और हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अंबाती रायडू की शतकीय पारी के दम पर चेन्नई को शानदार जीत मिली।
साथ ही मैच खत्म होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई जिसने सभी का दिल जीता।
आपको ये तो पता ही है कि, वाइक लवर धोनी डॉग्स से भी बेहत लगाव रखते हैं। वहीं, इसकी एक झलक कल के मैच में भी देखी गई। जिसनें सबका दिल जीत लिया। रविवार मैच के दौरान धोनी मैदान की सुरक्षा में लगे डॉग्स से सीधे मिलने पहुंच गए। पहले तो धोनी ने लैब्राडॉर (प्रजाति) को ख़ूब प्यार किया। फिर अपने हैंडवलर के साथ धोनी को सलामी दी।
इसके अलावा बता दें कि जब आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान चेन्नई की खिलाड़ियों का चयन किया गया था तो उस वक्त कहा जा रहा था कि, यह ‘बुजुर्गों’ की टीम है, लेकिन वहीं अब ये खिलाड़ी जमकर मैदान पर अपना हुनर दिखा रहे हैं।
गौरतलब है कि, धोनी की कप्तानी में चेन्नई साल 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 में फाइनल में पहुंची चुकी है, हालांकि, सिर्फ 2010, 2011 में ही खिताब अपने नामकिया है।