रविवार को आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 रनों से धोनी की टीम को मात दी। उनकी इस जीत के हीरो क्रिस गेल रहे। गेल की तूफानी फिफ्टी की मदद से किंग्स इलेवन ने 7 विकेट पर 197 रन बनाए। इसके जवाब में महेंद्रसिंह धोनी के आईपीएल करियर के सर्वाधिक स्कोर (79 नाबाद) के बावजूद चेन्नई 5 विकेट पर 193 रन ही बना पाया।
बता दें कि, इस मैच में धोनी की टीम में एक बदलाव हुआ था। सुरेश रैना के स्थान पर मुरली विजय को टीम में शामिल किया गया है क्योंकि रैना चोटिल हुए हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब में दो परिवर्तन हुए हैं। अक्षर पटेल के स्थान पर बरिंदर सरन और मार्कस स्टोनिश के स्थान पर गेल को मौका दिया गया।
वहीं, पंजाब की टीम में इस बदलाव ने पंजाब को एक शानदार जीत दी। वहीं, चेन्नई लगातार दो मुकाबले जीतना में कामयाब रहा है। पहले मुंबई को हराया फिर कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी।