बेंगलुरुः गुरुवार को बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद को शानदार जीत मिली है।साथ ही बेंगलुरु के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ भी हो रही है। वहीं हैदराबाद के एक खिलाड़ी के नाम शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज की गई है। जिसे शायद भी वो भूल पाएंगे।
क्या है मामला?
– मैच के दौरान हैदराबाद के कई गेंदबाजों की नाकामी देखी गई। लेकिन इनमे सबसे बुरा रहा बासिल थाम्पी की गेंदबाजी।
– थंपी आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए है।
– उन्होंने 4 ओवरों में 70 रन दिए।
– उनके नाम आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज यानी रन लुटाने वाले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बन गया है।
– इससे पहले ये रिकॉर्ड हैदराबाद के ईशांत शर्मा के नाम दर्ज था, जब उन्होंने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 66 रन लुटाए थे।
– बता दें कि, इस मैच में हैदराबाद की टीम ने बासिल थम्पी को अपने सबसे किफायती बॉलर भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में खेलने का मौका दिया गया था।
– वहीं, अगर टी20 मैच में किसी भारतीय के सबसे महंगे स्पेल की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड श्रीनाथ अरविंद के नाम दर्ज था। आरसीबी के इस गेंदबाज ने 2011 की चैंपियंस लीग में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवरों में 69 रन लुटाए थे।
ये हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज
– बासिल थम्पी (SRH), 4 ओवरों में 70 रन, विरुद्ध RCB (2018)
-इशांत शर्मा (SRH), 4 ओवरों में 66 रन, विरुद्ध CSK (2013)
-उमेश यादव (DD), 4 ओवरों में 65 रन, विरुद्ध RCB (2013)
–संदीप शर्मा (KXIP), 4 ओवरों में 65 रन, विरुद्ध SRH (2014)