अनपरा ज़िला सोनभद्र के अध्यक्ष जी ने द ताप के कार्यालय में, अ तथा ब ताप में संरक्षक जी ने और मुख्य अभियंता एवं परियोजना समन्वयक कार्यालय में महामंत्री जी ने अपने समस्त कार्यालय सहायक साथियों के साथ कार्यालय सहायक एकता दिवस मनाया। इस एकता दिवस पर सभी ने आपस मे एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश करने के साथ साथ आगे बढ़ने की दुआएँ करी। सभी ने कार्यालय सहायक एकता दिवस ज़िन्दाबाद, भाई चारा एकता ज़िन्दाबाद के नारे भी लगाए।
अध्यक्ष- बृजेश शर्मा
सचिव- पंकज कुमार
संरक्षक-प्रवीण श्रीवास्तव
अन्य साथियों में
D.N.Diwedi
शरिफ, धर्म शीला, विनय, ज़फ़र, ओ पी पांडेय, पूजा, अर्चना, कमलेश, मनमोहन, मनीष, रंगीला, जे0पी0एन0विश्कर्मा, विनोद, आदि।
इस मौके पर हमने पूर्वांचल से आए पूर्वांचल संगठन मंत्री मोहम्मद नाज़िम से बात की। संगठन मंत्री ने हमें अवगत कराया कि आज ही के दिन विद्युत कार्यालय सहायक संघ की संगे बुनियाद रखी गयी थी। विद्युत कार्यालय सहायक संघ एक मात्र कार्यालय सहायको का संगठन है। जिसके बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यालय सहायकों को एक माला में पिरोने का काम किया है।
यह संगठन कार्यालय सहायकों के वेतन विसंगति के साथ साथ अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए मांग कर रहा है। जिसके लिये विभाग से संगठन को पूरी उम्मीद है कि वह कार्यालय सहायको की वेतन विसंगति व अन्य समस्याओं को जल्द दूर करेगा। साथ साथ यह भी बताया कि 13 जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में अधिवेशन आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करने पर भी फ़ैसला लिया गया।
Reported by: अनूप कुमार, रीज़नल हेड मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
- सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेहतरीन जजों में से एक हैं जस्टिस एके पटनायक
- कुंभ मेले के लिए यूपी पुलिस में खुला नौकरी का पिटारा, कोई भी कर सकता है आवेदन
- महासमंद में गूंजे PM मोदी, बोले- भले लोगों की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस
- KMP Expressway: सिर्फ 90 मिनट में तय करें पलवल से कुंडली का सफर, 15 साल बाद पूरा हुआ सपना
- मालदीव यात्रा पर PM MODI, राष्ट्रपति सोलिह के शपथ समारोह में होंगे शामिल
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें