प्रेम प्रसंग के चलते युगल ने लगाया फंदा, युवक ने अपने ही गाव की दुसरे की पत्नी के साथ फंदे से लटककर दी जान
जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ विधनसभा क्षेत्र गाव नटाटा वह साईवाड की सीमा का है मामला थाना आमेर का है मामला एक युगल ने प्रेम प्रसंग के चलते जान दे दी। दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले। सूचना के बाद आमेर पुलिस मौके पर पहुची दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। प्रेमी युगल हनुमान मीणा S/O.स्व जगदीश मीणा गाव नटाटा ढाणी सीरा की (28) ने वह प्रियंका देवी (25)पति बाबूलाला मीणा गाव नटाटा ढाणी बधा की अपने ही गाव की दुसरे की पत्नी साथ पेड़ से लटक कर जान दे दी सुचना से पता चला है दोनों के दो दो लड़कियां बताया है