उत्तर प्रदेश/इलाहाबाद: डॉक्टरों की खराब हैंडराइटिंग की वजह से ना केवल मरीजों के परीजनों को परेशानी होती है बल्कि कई बार तो मेडिकल स्टोर्स वालों को भी पर्चे में लिखी दवाइयों को समझने में माथापच्ची करनी पड़ती है। लेकिन इसी खराब हैंडराइटिंग की वजह से एक इमरजेंसी डॉक्टर की शामत ही आ गई।
बताया जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बहराइच के एक इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. रमाशंकर गुप्ता पर खराब लिखावट में दहेज हत्या के मामले में महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। कोर्ट का ये फैसला बहराइच के इमरजेंसी में तैनात मेडिकल अफसर डॉ रमाशंकर गुप्ता के खिलाफ लगाया है।कोर्ट ने खराब लिखावट के चलते गुप्ता पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है। डॉ गुप्ता ने दहेज़ हत्या के मामले में महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की थी। जिसे कोर्ट ने पढ़ने योग्य नहीं माना।
सीओ के दफ्तर में ना मिलने से निराश बुजुर्ग महिला ने खाया जहर
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों की खराब हैंडराइटिंग इन दिनो इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए सिरदर्द बनी हुई है। ऐसे में जब बहराइच के एक मेडिकल अफसर डॉ. रमाशंकर ने खराब लिखावट में दहेज हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की तो इलाहाबाद हाइकोर्ट का सब्र का बांध टूट गया और डॉक्टर साहब नप गए। बताया जा रहा है कि अदालत ने खराब हैंडराइटिंग की वजह से डॉक्टर पर 5 हजार का जुर्माना लगा दिया। ये जुर्माना एक जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान लगाया।
भरे कोर्ट में जूते से दरोगा की पिटाई, जज भी देखते रह गए नजारा
खराब लिखावट में तैयार की गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक मृतका के आरोपी पति शिवपूजन पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक 6 साल पहले उसका विवाह हुआ था । आरोप के मुताबिक दहेज की मांग पूरा ना होने पर शिवपूजन के परिवार वाले अपनी बहू के साथ मारपीट करते और उत्पीड़न करते थे। ससुरालियों द्वारा बेटी को प्रताड़ित किए जाने की खबर मिलने पर मायके वाले उसे अपने साथ ले गए। लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल वाले सुलह कर उसे वापस ले आए। और फिर कुछ समय बाद मायके वालों को बेटी की मौत की खबर मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात कही गई है।
बड़ा क्रूर बाप, 3 मासूम बच्चियों की हथौड़े से हत्या कर किरासिन डालकर लगा दी आग
कुलदीप मिश्रा रीजन हेड प्रयागराज थिंक मीडिया ब्यूरो
आपके लिए ये भी रोचक
- इंदिरा गांधी को क्यों कहा जाता है ‘अमेठी की जननी’
- प्रयागराज एसएसपी ने जिले में किए बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट
- दादी और मां की राह पर राहुल गांधी, PM बनने की मुराद लिए पहुंचे महाकाल
- सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेहतरीन जजों में से एक हैं जस्टिस एके पटनायक
- Alert: कहीं, आपके ब्लड बैंक में भी तो सप्लाई नहीं हो रहा सेलाइन वॉटर वाला खून?
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें