नई दिल्लीः एक तरफ जहां भीषण गर्मी अभी से दस्तक दे रही है वहीं, बुधवार अचानक आए तूफान ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली। इस तूफान का कहर राजस्थान, मप्र, झारखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में भी देखा गया। यहां पर धूल भरी आंधी आई तो वहीं तेलंगना, बंगाल और आंध्र में आंधी के साथ भारी बारिश भी देखी गई।
वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उससे सटे इलाकों में अगले 12 घंटों में भारी बारिश तूफ़ान की संभावना जताई है। विभाग का अनुमान है कि ऐसा मौसम अगले दो हफ्ते तक बना रहेगा. इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी-पानी की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मई की शुरुआत में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
वहीं, मौसम में अचानक से आए इस बदलाव पर वैज्ञानिकों का कहना है कि, तूफ़ान वेदर सिस्टम के दुर्लभ मेल की वजह से ऐसा हुआ है।
बता दें कि बुधवार को 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस तूफान में 8 राज्यों में अब तक कम से कम 114 लोगों की मौत हो गई है। 200 के करीब लोग घायल हो गए हैं।