अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है। लेकिन एक तो आसामान छू रहे सोने के भाव और दूसरी देश में पैसे की किल्लत की वजह से सोने को सिर्फ सोने में ही खरीद सकते हैं। लेकिन आपकी इस परेशानी का भी भी अब हल हो गया है।
आप सिर्फ 1 रूपये में ही सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपना पेटीएम खोलना होगा।
पेटीएम गोल्ड: यहां पर आप महज 1 रुपये की शुरूआती दाम से सोना खरीद सकते हैं। ये सुविधा आपको ई-वॉलेट और पेटीएम पेमेंट्स से मिल रही है। साथ ही आप यहां पर सोना बेच भी सकते हैं। और अपने खरीदे गए सोने की होम डिलीवरी भी ले सकते हैं।
बुलियन इंडियाः बुलियन इंडिया से भी आप कम से कम 1 रुपये में सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि, आपका बुलियन इंडिया में खाता हो।
EMI पर खरीदें सोनाः मुथूट फाइनेंस और तनिष्क ज्वैलर्स समेत कई ज्वैलर से आप किश्तों में सोना खरीद सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान-
ध्यान रखें की इश तरह की किसी भी खरीदारी करते समय इसे नियम व कानून अच्छे से पढ़े। जब सारी बाते समझ में आए तभी इस तरह की खरीदारी करें।