बैकुण्ठपुर पुलिश को मिली बड़ी सफलता दस हज़ार का इनामी जिला बदर का आरोपी पकड़ाया*
पुलिश अधीक्षक आविद खान एवम अति. पुलिश अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवम sdop सिरमौर जीएस अहिरवार के मार्गदर्शन में बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक त्रिपाठी ने अपने हमराह बल के साथ जिला बदर के आरोपी चंदन उर्फ योगेश सिंह बघेल पिता सरदार सिंह बघेल उम्र 23 वर्ष साकिन तिलखन थाना बैकुण्ठपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त कि है । जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है । पूरी कार्यवाही में सउनि शोभा सिंह,आर धनंजय यादव,आर मनोज निनामा शामिल रहे ।