अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार 3 लड़कों ने यहां पर निरंकारी भवन में बम फेंका जिसके बाद वहां भीषण धमाका हुआ। इइस धमाके में अभी तक 3 लोगों की जान जानें की खबर आ रही है।
बाइक सवार थे हमलावर
खबरों की मानें तो हमले में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये धमाका अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में किया गया। घटनास्थाल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, हमलावर बाइक सवार थे।
चश्मदीदों के अनुसार बाइक सवार 3 लड़कों ने अमृतसर के राजासांसी गांव में निरंकारी भवन पर ग्रेनेड फेंका। युवकों ने सत्संग के दौरान ग्रेनेड फेंका। राजासांसी गांव सीमा से सटा गांव है। तीनों युवक बाइक पर आए थे और बम फेंककर फरार हो गए। धमाके के बाद वहां अफरातफरी व भगदड़ मच गई। घटना के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। तमिलनाडुः 2004 की सुनामी के बाद सबसे बड़ी तबाही बना गाजा तूफान, हो रही खाने की किल्लत
दिल्ली और नोएडा में हाई अलर्ट
इस धमाके के बाद राजधानी दिल्ली और नोएडा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस धमाके के बाद देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों के दिल्ली की ओर बढ़ने की आशंका जता चुकी हैं।
आतंकियों का हाथ होने की आशंका
इस धमाके में आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले सीमा पार से छह-सात आतंकियों के पंजाब में घुसने की खबर थी। धमाके में कश्मीरी आतंकी जाकिर मूसा का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच में जुट गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।
5 लाख का मुआवजा
पंजाब सरकार ने हमले में मृत लोगों के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। बता दें कि निरंकारी भवन की अमृतसर से दूरी सिर्फ 7 किलोमीटर दूर है, वहीं इंटरनैशनल बॉर्डर से इसकी दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर है। रविवार को यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटते हैं। शायद हमलावरों ने इसी वजह से इस धमाके को अंजाम दिया। फिलहाल इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
आपको ये भी रोचक लगेगा
- फिर उड़ा राहुल गांधी के आरोपों का मजाक, दसॉल्ट के CEO ने कहा- बहुत सस्ता सौदा है राफेल
- मेरठः एक ही घर में मिली 3 लाशें, सुसाइड नोट में बयां है पूरी कहानी
- यूपी की जेल से पाकिस्तानी कैदी रिहा, कहा- दिल में बस गया भारत
- भरे कोर्ट में जूते से दरोगा की पिटाई, जज भी देखते रह गए नजारा
- इंदिरा गांधी को क्यों कहा जाता है ‘अमेठी की जननी’
- सरेआम पुलिस वाले ने क्रिकेटर की पत्नी को जड़ा थप्पड़, लोग बोलें- हमने भी देखा
- करारी हार के बाद भी कैप्टन कूल ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की विदाई, लाइव मैच में पत्नी को किस कर कहा…
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें