अमेठी संग्रामपुर से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।आज थाना सग्रामपुर में सुबह 10 बजे से समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस पर 8 मामला आया जिसमें से 4 मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
एक मामलों में थाना प्रभारी शिवाकांत पाण्डेय राजस्व टीम के साथ ग्रामसभा मिसिरपुर निवासी तारकेश्वर मिश्र और सच्चिदानंद उर्फ नन्हे का जमीनी विवाद का निस्तारण के लिए गये थे।
समाधान दिवस के मौके थाना प्रभारी शिवाकांत पाण्डेय और राजस्व की तरफ कानूनगो लेखपाल की टीम रही।