अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से सूचना के अनुसार दिनांक 21.07.19 को इन्द्र प्रताप यादव नि0 कन्धई का पुरवा बेलखरी के साथ लूट करने वाले अभियुक्त मोटरसाइकिल से विशेषरगंज की तरफ आ रहे है । उक्त सूचना के आधार पर विशेषरगंज मार्ग पर हिम्मतगढ़ नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को घेर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम सनी पाण्डेय व दूसरे ने सनी दूबे उर्फ सुधीर शंकर दूबे बताया । तलाशी से 02 हजार रुपए तथा 01 अदद कीपैड मोबाइल सैमसंग बरामद हुआ । जिसके बारे में पूछने पर इन्द्रप्रताप यादव से लूट का होना बताया । सनी दूबे की तलाशी से 13 ग्राम मारफीन बरामद हुआ । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज दिया।