नई दिल्ली: जज लोया के मामले में कांग्रेस नए सिरे से जांच की मांग कर रहा है। लेकिन जिसे कोरिट ने रद्द करते हुए फटकार भी लगाई है। वहीं, इसी मांग को आगे तक ले जाने के लिए आज राष्ट्रपति से मिलने वाले सभी विपक्षी दलों की एक अहम बैठक होगी। ये बैठक राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद के कमरे में बुलाई गई है।
बैठक सुबह 11 बजे होगी, जिसमें सभी विपक्षी दलों के कोर ग्रुप के नेता शामिल होंगे। इस सर्वदलीय बैठक के बाद जज लोया की मौत की जांच को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की जाएगी।
बता दें कि, जहां वाम दल, राकांपा और कांग्रेस सीजेआई को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश करने पर सहमत हैं, वहीं इस बारे में याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ राजनैतिक दलों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। टीएमसी ने कहा है कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव में व्यस्त है, लिहाजा इस बैठक में शामिल नहीं हो सकती है। इसके अलावा केरल की पार्टी IUML ने भी इतने कम समय में दिल्ली पहुंचने में असमर्थता जताई है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली कर रही है।