भारतीय पुलिस सेवा के 2007 बैच के अधिकारी विवेक कुमार के घर पर पुराने नोटों का बंडल मिला है। जिनकी गिनती करोड़ो के पार है। उनके ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने सोमवार को छापेमारी कर करोड़ों रुपये की काली कमाई का पर्दाफाश किया।
विवेक कुमार के आवास सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी में करीब 40 हजार रुपये नोटबंदी वाले पुराने नोट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले है। बता दें कि वे आय से अधिक संपत्ति मामले में भी आरोपी हैं।
एसवीयू के मुताबिक, रविवार को एसएसपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बाद ये छापेमारी की गई है। एसवीयू टीम ने अभी तक 5.5 लाख नकद, पांच लाख रुपये के आभूषण और 45 हजार मूल्य की पुरानी करेंसी एसएसपी विवेक कुमार के आवास से जब्त की है।
बता दें कि, स्पेशल विजिलेंस यूनिट को विवेक कुमार के बारे में कई शिकायतें मिली थीं। एसएसपी स्तर के किसी अधिकारी के यहां बिहार में पहली बार इस प्रकार की छापेमारी हुई है। हालांकि दो माह पहले सीबीआई ने औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज के ठिकानों पर छापेमारी की थी।