उत्तर प्रदेश/मुरादाबाद: मुरादाबाद के गांव बिसौली से मंगलवार को दो सगी बहनों समेत चार बच्चियों के अचानक गायब हो जाने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि चारों बच्चियां दोपहर में खेत जाने के लिए निकली थी। लेकिन देर रात हो जाने के बाद भी बच्चियों घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी।
लेकिन परिजनों द्वारा ढूंढने पर भी उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं चार बच्चियों के लापता होने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया है। वहीं बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें हाईवे और जंगल को खंगाल रही हैं।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का नया जुगाड़, मुंह से नहीं अब हाथ से बजेगी सीटी
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बिसौली गांव निवासी इकरार की 15 वर्षीया बेटी तबस्सुम और भाई इश्तयाक की 6 वर्षीया बेटी महरीन गांव के ही नवी हसन की बेटियां शाहनवी (9) और जिकरा (8) के साथ खेत पर गई थीं। चारों ने खेत में पहुंचकर नवी हसन को दरात और गेहूं के बीज दिए और वापस घर के लिए लौट गई लेकिन घर नहीं पहुंची। शाम को जब नवी हसन घर लौटा तो उससे बच्चियों के बारे में पूछा गया। उसने बताया कि वे तो दोपहर में ही बीज देकर घर के लिए लौट गई थी। इसके बाद परेशान परिजनों ने बच्चियों की तलाश शुरू कर दी लेकिन रात नौ बजे तक भी चारों का कुछ पता नहीं चला और फिर हारकर परिजनों ने पुलिस को इस बाबत खबर की।
सीओ के दफ्तर में ना मिलने से निराश बुजुर्ग महिला ने खाया जहर
लापता बच्चियों की जानकारी
बिसौली निवासी इकरार की बेटी तबस्सुम उम्र 15 साल
इकरार के ही छोटे भाई इश्तयाक की बेटी महरीन उम्र 6 साल
गांव के ही नवी हसन की दो बेटियां शाहनवी उम्र 9 साल
और जिकरा उम्र 8 साल
भरे कोर्ट में जूते से दरोगा की पिटाई, जज भी देखते रह गए नजारा
बच्चियों को ढूंढने के लिए पुलिस चला रही तलाशी अभियान
पुलिस महकमे को चार बच्चियों के लापता होने की सूचना मिलते ही खलबली मच गई। फौरन एसपी देहात उदय शंकर सिंह, सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव के नेतृत्व में बच्चियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें आसपास के गांवों, जंगलों, हाईवे सहित दूसरे स्थानों पर दौड़ाई गई। पुलिस बच्चियों को ढूंढने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही थीं। लेकिन अभी तक चारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं बड़े अधिकारियों ने गांव में डेरा जमा लिया है।
बड़ा क्रूर बाप, 3 मासूम बच्चियों की हथौड़े से हत्या कर किरासिन डालकर लगा दी आग
संतोष तिवारी , थिंक मीडिया ब्यूरो
आपके लिए ये भी रोचक
- खराब हैंडराइटिंग के चलते नप गया डॉक्टर, हाईकोर्ट ने ठोका 5 हजार का जुर्माना
- इंदिरा गांधी को क्यों कहा जाता है ‘अमेठी की जननी’
- प्रयागराज एसएसपी ने जिले में किए बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट
- दादी और मां की राह पर राहुल गांधी, PM बनने की मुराद लिए पहुंचे महाकाल
- सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेहतरीन जजों में से एक हैं जस्टिस एके पटनायक
- Alert: कहीं, आपके ब्लड बैंक में भी तो सप्लाई नहीं हो रहा सेलाइन वॉटर वाला खून?
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें