पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी अपने एक बड़े बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, आफरीदी ने कश्मीर को लेकर अपना एक बयान दिया था, जिससे अब वो पूरी तरह से मुकर गए हैं।
अब उनका कहना है कि, कश्मीर पर दिए गए उनके बयान को सही तरीके से पेश नहीं किया गया। दरअसल, शाहिद आफरीदी ने कश्मीर को लेकर दो ट्वीट किए हैं और अपनी सफाई पेश की है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा है कि, उनके बयान के हिस्से को अधूरा दिखया गया है और दूसरे ट्वीट में कहा है कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है।
बता दें कि, लंदन में अफरीदी ने कहा था कि, ‘पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए, पाकिस्तान से खुद के चार सूबे नहीं सभल रहे।’ अफरीदी ने यह बयान लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया था।
- किसके कमरे में सोए थे और कहां खाया था खाना! आपके इन सीक्रेट को भी स्टोर करता है गूगल
- 24 साल का करोड़पति बनने चला जैन भिक्षु, कहा- 15 की उम्र में ही देखा था सपना
पहला ट्वीट
My clip is incomplete & out of context as what I said before that is missing.Kashmir is unresolved dispute & under brutal Indian occupation. It must be resolved as per UN resolution. Myself along with every Pakistani support Kashmiri freedom struggle. Kashmir belongs to Pakistan.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 14, 2018
पहले ट्वीट में आफरीदी ने लिखा कि, ‘मेरी क्लिप अधूरी है और संदर्भ से काटकर पेश की गई है। इससे पहले मैंने जो कहा वह गायब है। कश्मीर अनसुलझा झगड़ा है और भारत के क्रूर शासन के अधीन है। इसे संयुक्त राष्ट्र के समझौते के अनुसार सुलझाया जाना चाहिए। हर पाकिस्तानी के साथ मैं भी कश्मीर के स्वतंत्रता संघर्ष का समर्थन करता हूं। कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है।’
दूसरा ट्वीट
My comments are being misconstrued by Indian media! I'm passionate about my country and greatly value the struggles of Kashmiris. Humanity must prevail and they should get their rights.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 14, 2018
इसके बाद उन्होंने दूसरी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी टिप्पणी को भारतीय मीडिया ने गलत तरीके से समझा। मैं अपने देश के प्रति प्यार का भाव रखता हूं और कश्मीरियों के संघर्ष को महत्व देता हूं। वहां पर मानवता का राज होना चाहिए और उन्हें उनके अधिकार मिलने चाहिए।’
वायरल हुआ वीडियो
इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अफरीदी को कहते सुना जा सकता है, ‘मैं कहता हूं पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए। और इसे भारत को भी मत दो। कश्मीर को एक आजाद मुल्क रहने दो। कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहेगी। लोग नहीं मरेंगे। पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए। पाकिस्तान खुद के चार सूबे नहीं संभाल पाता। सबसे बड़ी चीज इंसानियत है। लोग वहां मर रहे हैं, यह बहुत तकलीफ देता है। मरने वाला किसी भी समुदाय से ताल्लुक रखे, लेकिन यह दुखदायी है।’
Delighted to have engaged with Parliament and the UK Student body, sharing my vision and hopes for @SAFoundationN. A special thanks to @uclupaksoc for helping pull this together #HopeNotOut https://t.co/kG0KwbWPeg
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 13, 2018
आतंकवादियों के पक्ष में भी कर चुके हैं ट्वीट
बता दें कि, ये पहला मौका नहीं है, जब शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने अपने बयान में भारत को निशाना बनाया था। उन्होंने इसी साल अप्रैल में एक ट्वीट किया था। जिसमें जम्मू-कश्मीर में सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत मारे गए 13 आतंकियों से शाहिद अफरीदी ने हमदर्दी जताते हुए एख पोस्ट लिखा था, ‘कश्मीर की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’
आपके लिए ये भी रोचक
- प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के सिर सज चुका है ताज, जानिए कौन कितनी बार बना है ‘किंग’
- कांग्रेस नेता की भतीजी और मैकेनिकल इंजीनियर हैं रवींद्र जडेजा की पत्नी, ऐसे हुई थी इनकी शादी
- सरेआम पुलिस वाले ने क्रिकेटर की पत्नी को जड़ा थप्पड़, लोग बोलें- हमने भी देखा
- करारी हार के बाद भी कैप्टन कूल ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की विदाई, लाइव मैच में पत्नी को किस कर कहा…
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें