इस्लामाबादः लंदन दौरे के दौरान पीएम मोदी ने साल 2016 में पाकिस्तान की सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी की थी। जिस पर अब पड़ोसी मुल्क का बयान आया है। पाका का कहना है कि, सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी ने जो भी कहा है वो सभी बातें ‘झूठी और आधारहीन’ है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को अपने लंदन दौरे पर सेंट्रल हॉल में हुए ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम पर सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े सवाल का जवाब दिया। पीएम मोदी ने यहां पर कहा कि जिस समय सर्जिकल स्ट्राइक हुई उसके बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी देने से पहले पाकिस्तान से कहा था कि, वह आकर लाशें ले जाए। पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर पाक विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया।
वहीं, मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पाक विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि भारत द्वारा किया गया सर्जिकल स्ट्राइक का दावा झूठा और आधारहीन है। किसी झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं बन जाता है।
बता दें कि, भारत ने पिछले साल 29 सितंबर को दावा किया था कि, विशेष बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार जाकर जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया था।