इस्लामाबादः पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया है। ये मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है।
पाक सेना ने एक बयान में कहा कि, बाबर वीपन सिस्टम-1 बी में उन्नत एयरोडायनेमिक्स और विमानन उपकरण लगे हुए हैं। इससे ये जमीन और समुद्र स्थित अपने लक्ष्य को पूरी सटीकता से भेद सकती है।
वहीं, पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने सफलतापूर्वक मिसाइल के परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तारीफ की।