वॉशिंगटनः पाकिस्तान ने पुष्टि करते हुए कहा कि, 1 मई से अमेरिका पाकिस्तान राजनयिकों और कंसुलर कर्मचारियों पर कुछ विशेष प्रकार के प्रतिबंधों का पालन करना होगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल का यह बयान अमेरिकी अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स थॉमस शैनन के बयान के बाद आया है, जिसमें शैनन ने कहा था कि, अमेरिका वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजनयिकों पर ठीक उसी तरह के प्रतिबंध लगाएगा, जैसा पाकिस्तान ने उनके राजनयिकों पर इस्लामाबाद में लगाए हैं।
जिसे देखकर साफ लग रहा है अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ जैसा तो तैसा भेद अपनाया है। बता दें कि, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अमेरिकी राजनयिकों पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
वहीं, अमेरिका के इस नए प्रतिबंध के तहत बताया जा रहा है कि, उसने कोड ऑफ कंडक्ट तैयार किया है जिसके मुताबिक, पाकिस्तानी राजनयिकों को 40 किलोमीटर के दायरे में ही सफर करने की इजाजत होगी।