फिलाडेल्फियाः अमरीका में एक बड़ी हवाई दुर्घटना हुई है। यहां के फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान की आपात लैंडिंग दौरान भयानक हादसा हुआ है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। इसेक अलावा 7 अन्य यात्री भी घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, साउथवेस्ट एयरलाइन्स का विमान बोइंग 737-7०० मंगलवार को न्यूयॉर्क से डालास जा रहा था। इस दौरान बीच हवा में विमान का इंजन फेल हो गया। जिसकी वजह से इसकी आपात लैंडिग करवाई जा रही थी।
इस विमान में कुल 143 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे। हालांकि, प्लेन की आपात लैंडिंग पूरी तरह से सफल रही लेकिन इस दौरान विमान में सवार एक शख्स घायल हो गया था।