पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आजीवन राजनीति से बाहर करने का फैसला लिया है। कोर्ट के जस्टिस एजाज उल अहसान ने उन्हें आयोग्य करार दिया है। वहीं फैसला सुनाने वाले जज के घर के पास अज्ञात बंदूकधारी ने कुछ घंटे के अंतराल में दो बार गोलीबारी की।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जस्टिस अहसान के मॉडल टाउन स्थित आवास के पास पहली बार शनिवार देर रात को गोलीबारी की गई। इसके कुछ घंटे बाद रविवार तड़के सुबह भी गोलीबारी की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस मिया साकिब निसार ने पंजाब प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बयान के अनुसार प्रधान न्यायाधीश खुद ही स्थिति पर नजर रख रहे हैं। एक फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है।