नेपाल: नेपाल के बिराटनगर में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास के पास बम धमाका हुआ है। जिसमें दूतावास की दीवार ढह गई है। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार,ये धमाका सोमवार रात नेपाल के बिराटनगर में स्थित भारतीय दूतावास के पास हुआ। बताया जा रहा है कि, मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात युवकों ने यहां पर बम लगाया था। जिसकी अब नेपाल पुलिस जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है और आईएसआई इसी तरह अन्य भारतीय दूतावासों को भी निशाना बनाने की योजना बना रही है।