धोनी आज से कश्मीर में शुरू करेंगे गार्ड ड्यूटी, 60 जवानों के साथ बैरक में होगी तैनाती
भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी आज से अपनी पेट्रूल ड्यूटी शुरू करेंगे। धोनी आज से पैरा कमांडो की रेजिमेंट के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करेंगे। वो एंटी- टेरेरिस्ट ऑपरेशन में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
धोनी भारतीय सेना की राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर) में तैनात किए जाएंगे। सेना मुख्यालय के मुताबिक, उनकी तैनाती 31 जुलाई से 15 अगस्त तक आरआर की विक्टर-फोर्स में होगी। बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी, भारतीय सेना की टेरोटेरियल-आर्मी (टीए) की 106 पैरा बटालियन का हिस्सा हैं और लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर हैं।
इनदिनों 106 टीए (पैरा) बटालियन की तैनाती कश्मीर घाटी में है। धोनी ने कुछ दिनों पहले अपनी यूनिट के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। सेना मुख्यालय ने उनके आग्रह को मान लिया है। इसके तहत उनकी तैनाती कश्मीर घाटी में होगी। सेना की विक्टर फोर्स का मुख्यालय श्रीनगर के करीब अवंतिपुरा में है। सेना की राष्ट्रीय राईफल (आरआर) कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ बनाई गई फोर्स है।
सेना मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, अपनी तैनाती के दौरान, धोनी पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट-ड्यूटी करेंगे। यानि वे सैनिकों के साथ कश्मीर घाटी में गश्त करेंगे और मिलिट्री कैंप में गार्ड और पोस्ट पर भी अपनी सेवाएं देंगे। अपनी इस पोस्टिंग के दौरान, धोनी सैनिकों के साथ बैरेक में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, धोनी ने खुद सैनिकों के बैरेक में रहने और उनके साथ ही खाना खाने की गुजारिश की थी।