शुक्रवार को बनारस में सपा नेता डॉ बहादुर सिंह यादव के बेटे की शादी समारोह में सपना चौधरी ने जनकर ठुमके लगाएं। जिसमें उनका साथ राखी सावंत और आर्शी खान ने भी जमकर साथ दिया। अर्शी और राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस का वीडियो भी शेयर किया है।
दरअसल, वाराणसी के आशापुर इलाके में एक मैरेज हॉल में शुक्रवार को सपा नेता डॉ. बहादुर सिंह यादव के बेटे की शादी गाजीपुर के रामनगीना यादव की बेटी से हुई। इसी शादी में अर्शी खान, राखी सावंत और सपना चौधरी पहुंची थीं।
सपना ने जहां अपने पॉपुलर सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस किया, वहीं अर्शी ने ‘रश्के कमर’ पर ठुमके लगाए। लेकिन जब अर्शी डांस कर रही थीं, तब उन्होंने सपना को भी बुलाया और फिर दोनों डांस करने लगे।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि अर्शी खान बड़े ही बेहतरीन अंदाज में डांस करती नजर आ रही तो वहीं सपना चौधरी अपनी कातिल अदाओं से सुर्खियां लूट रही हैं।
गौरतलब हैं कि अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। वहीं सपना के चर्चे अब फ़िल्मी गलियारों में भी खूब होते हैं।