*विहिप नेता व वकील ओम मिश्रा का हत्यारोपित समीर प्रयागराज में गिरफ्तार*
विहिप नेता व वकील ओम मिश्रा का फरार हत्यारोपित समीर पुलिस के हत्त्थे चढ़ गया। एसटीएफ ने उसे सोमवार देर शाम प्रयागराज से गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस महकमा समीर की गिरफ्तारी से इनकार करता रहा।
15 जुलाई की सुबह कचहरी जाते समय गोलियों से भूने गए महेशगंज के कलिकापुर निवासी ओम मिश्र की हत्या में समीर भी नामजद है। बेलाही गांव के समीर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जिले के अलावा आजमगढ़, रायबरेली, वाराणसी से लेकर दूसरे राज्यों में छापेमारी की। समीर के सरेंडर करने की भी चर्चा दो दिन से जोरों पर थी। आजमगढ़ जेल में बंद तौसीम के छोटे भाई समीर के अलावा मुस्तफा भी फरार है। हत्याकांड के दो अन्य आरोपित महेंद्र यादव व रऊफ पुलिस के हाथ लग चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि मुस्तफा भी जल्द पुलिस के हाथ लग सकता है।
*सरेंडर की थी तैयारी
समीर के सरेंडर करने की सुगबुगाहट दो दिन से चल रही थी। पुलिस भी इसे लेकर काफी अलर्ट रही। समीर के गांव बेलाही से लेकर थाने व कचहरी में नजर रखी जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, समीर सोमवार को जेठवारा थाने सरेंडर करने आ रहा था। इसकी भनक एसटीएफ को लगते ही उसे दबोच लिया गया। एसटीएफ के सीओ नवेंदु सिंह ने समीर की गिरफ्तारी से साफ इनकार किया है।