प्रतापगढ़ः साधू बनकर लोगों से भीक्षा लेने के बहाने के एक शख्स उन्हें लूट लेता है। तो काफी समय से पुलिस के लिए बड़ी सिरदर्री भी बना हुआ था। हालांकि, पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से अब उस इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, इस बदमाश पर पुलिस की तरफ से 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सलाउद्दीन जोगी बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कई मामलें दर्ज हो चुके हैं। बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एस. आनन्द ने कड़े निर्देश दिये थे।
जिसके बाद पुलिस ने अपनी कड़ी कारवाई करते हुए 4 दिसंबर को लगभग 3 बजे आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वो साधू के वेशभूषा में भिक्षा मांग कर भोले-भाले लोगों को ठगता था।
लगभग दो साल पहले साधू के वेश में छत्तीसगढ़ के ग्राम मरौद थाना कुरूद जनपद धमतरी में सावित्री साहू पत्नी राज कुमार साहू को बताया था कि, आप के रूपये और सोने चांदी के जेवरात तन्त्र शक्ति से दो गुना कर दूंगा। इस झांसे में आकर सावित्री साहू द्वारा नकदी रूपया 1,59,000 रुपये और सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत लगभग 2,80,000 रुपये थी उसे दोगुना करने के लिए दे दिया।
जिसे उसने एक मिट्टी के घड़े में भरकर कमरे के अन्दर रखने के लिए दिया। लेकिन उसने उनकी आंखों में धूल झोंकते हुए घड़े में कागज भरकर दिए थे। और उनसे कहा कि मै जा रहा हूं और एक-दो दिन में आकर खोलूंगा तब तक धन दो गुना हो जायेगा। आर तभी से वो इस तरह के कामों को अंजाम देने लगा।
Reported by: विनय मिश्रा, ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः
- कैंसर मरीजों के लिए मसीहा मानी जाती हैं ये लेडी डॉक्टर, कई लोगों को कर चुकी हैं बिल्कुल ठीक
- मिलिए बिहार के IPS निशांत तिवारी से जो दिन में ऑफिसर, तो शाम होते ही बन जाता है गरीब बच्चों का ट्यूशन टीचर
- ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें अब तक आप समझ रहे थे असली, बापू से लेकर केजरीवाल तक हुए शिकार
- भारत के 10 सबसे शिक्षित राज्य, जानिए दिल्ली का नंबर
- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया बड़ा ऐलान, इंसाफ न मिला तो गोली मारकर करूंगी आत्महत्या
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें