लखनऊः यूपी पुलिस को जल्द ही नए 30 हजार नए पुलिसकर्मी मिलने वाले हैं। पासिंग आउट परेड के बाद विभिन्न विभागों और जिलों में फोर्स की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के बाद ट्रेनिंग पूरी करने वाले इन तीस हजार रंगरूटों की पासिंग आउट परेड आगामी 24 जनवरी को है। जिसके बाद इनकी पोस्टिंग कर दी जाएगी।
बता दें कि, तैनाती के दौरान इन नई भर्तियों को कुछ समय के लिए पुराने पुलिसकर्मियों के साथ रहकर ड्यूटी की बारीकियां सिखाई जाएंगी। डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक इन नए रंगरूटों की तैनाती पहले पीएसी यातायात पुलिस के साथ जिलों में की जाएगी।गौरतलब है कि लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में पिछले साल 2017 में द्वितीय बैच यूपी पुलिस में 488 महिला रंगरूट प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण हुई थी। वहीं साल 2016 ने 496 रिक्रूटों को शपथ दिलाई गई थी।
24 जनवरी को होने वाली परेड के दौरान सिपाहियों के परिजन भी वहां पर मौजूद रहने वाले हैं और इस दौरान उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर उनक हौंसला बढ़ाएंगे। इन रंगरूटों को बेहतर प्रशिक्षण देने पर पुलिस अधिकारी स्मृति चिन्ह, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
Reported by: अभय मिश्रा, रीज़न हेड लखनऊ, उत्तर प्रदेश, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
- सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेहतरीन जजों में से एक हैं जस्टिस एके पटनायक
- कुंभ मेले के लिए यूपी पुलिस में खुला नौकरी का पिटारा, कोई भी कर सकता है आवेदन
- महासमंद में गूंजे PM मोदी, बोले- भले लोगों की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस
- KMP Expressway: सिर्फ 90 मिनट में तय करें पलवल से कुंडली का सफर, 15 साल बाद पूरा हुआ सपना
- मालदीव यात्रा पर PM MODI, राष्ट्रपति सोलिह के शपथ समारोह में होंगे शामिल
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें