मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठिरियादान से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से गांव के तीन युवकों की जान चली गई। गांव में के साथ 3-3 जवान की जान जाने से गांव और आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी के बाद बुधवार को गांव के ज्यादातर घरों में चूल्हे नहीं जले। गांव की हर चौपाल और बैठक पर जमा लोगों की जुबान पर सिर्फ घटना का ही जिक्र है। वहीं मृतकों में से एक युवक की बहन रीना के मंदिर में सादे तौर फेरे करवा दिए गए।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम ठिरियादान के पास रात दस बजे के आस-पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 28 साल के प्रशांत, 24 साल के बंटी सिंह और 29 साल के दीपक सहदेव निवासी ठाकुरद्वारा की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया।
परिजनो का बुरा हाल
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार के दिन ही प्रशांत की बहन रीना की मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम ललवारा से बारात आनी थी। लेकिन जवान बेटे की जान जाने से इस घर की सारी खुशियां मात में बदल गई। जिसके बाद परिवार वालों ने मंदिर में ही बहन की शादी करवा दी।
प्रशांत शादी शुदा थी। पत्नी संध्या और मां लीला सहित परिजन सदमाग्रस्त है। प्रशांत चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। वहीं बंटी सिंह छह भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।
Reported by: राजीव शुक्ला, ब्यूरो चीफ़, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः
- कैंसर मरीजों के लिए मसीहा मानी जाती हैं ये लेडी डॉक्टर, कई लोगों को कर चुकी हैं बिल्कुल ठीक
- मिलिए बिहार के IPS निशांत तिवारी से जो दिन में ऑफिसर, तो शाम होते ही बन जाता है गरीब बच्चों का ट्यूशन टीचर
- ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें अब तक आप समझ रहे थे असली, बापू से लेकर केजरीवाल तक हुए शिकार
- भारत के 10 सबसे शिक्षित राज्य, जानिए दिल्ली का नंबर
- बनारसः 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में खोलें कई बड़े राज
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें