उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि यहां एक घर में तीन लाशे मिली हैं। जानकारी के मुताबिक एक शख्स ने गृह कलेश से आजिज आकर पहले अपनी बेटी और पत्नी को जहर देकर मार दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ से सुबह-सुबह एक बेहद ही दर्दनाक खबर आई है। दरअसल मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डर कॉलोनी में स्थित एक घर से तीन लाशे मिली है। बताया जा रहा है कि शराब के आदी हो चुके इश्तियाक नाम के शख्स ने रोज-रोज की गृह कलह से तंग आकर पहले अपनी पत्नी और बेटी को जहर देकर मार दिया और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। आस-पास के लोगों का कहना है कि पेशे से ड्राइवर रहा मृतक इश्तियाक और उसकी पत्नी सायरा का अक्सर झगड़ा होता रहता था देर रात को भी किसी बात को लेकर दोनो के बीच कहा सुनी हुई और यही झगड़ा इश्तियाक को नागवार गुजरा और उसने ये दिलदहला देने वाला कदम उठाया ।
पुलिस कर रही है जांच
कुछ दिन पहले इश्तियाक के एक बेटे की भी मौत हो गई थी। साथ ही उस पर एक मुकदमा भी चल रहा था। और इसी वजह से वो काफी तनाव में चल रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि इश्तियाक का एक छोटा बेटा सिर्फ इसलिए बच गया क्योंकि वो अपने दादा के घर में था। फिलहाल पुलिस इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना की सूचना पर आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच में तीनों की मौत की वजह गृह कलेश ही बताई जा रही है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।
पोर्न फिल्मों को क्यों कहा जाता है BLUE FILM? जानें ये मजेदार रहस्य
आपको ये भी रोचक लगेगा
- किसके कमरे में सोए थे और कहां खाया था खाना! आपके इन सीक्रेट को भी स्टोर करता है गूगल
- 24 साल का करोड़पति बनने चला जैन भिक्षु, कहा- 15 की उम्र में ही देखा था सपना
- पोर्न फिल्मों को क्यों कहा जाता है BLUE FILM? जानें ये मजेदार रहस्य
- प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के सिर सज चुका है ताज, जानिए कौन कितनी बार बना है ‘किंग’
- कांग्रेस नेता की भतीजी और मैकेनिकल इंजीनियर हैं रवींद्र जडेजा की पत्नी, ऐसे हुई थी इनकी शादी
- सरेआम पुलिस वाले ने क्रिकेटर की पत्नी को जड़ा थप्पड़, लोग बोलें- हमने भी देखा
- करारी हार के बाद भी कैप्टन कूल ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की विदाई, लाइव मैच में पत्नी को किस कर कहा…
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें