उन्नावः 18 साल की लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाए है। जिसके चलते अब केस में बड़ी पहल देखी जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कल लखनऊ दौरे के तुरंत बाद योगी सरकार ने ऐलान किया कि, इस मामले में आरोपी बताए जा रहे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत सभी लोगों के खिलाफ बलात्कार और दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
इसके अलाव इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है। साथ ही पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने वाले जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक सीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, पीड़िता के पिता के मृत्यु के बाद उसके परिवार को सुरक्षा देने की बात भी कही गई है।
कहा जा रहा है कि जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही होने की बात कही है, जिसके बाद शासन द्वारा जिला अस्पताल के चिकित्सकों को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 16 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप है। पीड़िता के अनुसार आरोपी विधायक ने उसके साथ पिछले साल जून में रेप किया था। वह तब से ही आरोपी विधायक को सजा दिलाने के लिए और इंसाफ के लिए हर संभव कोशिश कर रही थी।