लखनऊः उन्नाव गैंगरेप केस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सूबे की योगी सरकार को करारी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि, इस मामले में विधायक को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। बता दें कि, योगी सरकार की सख्ती के बाद गुरुवार सुबह आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
विधायक की गिरफ्तारी पर पुलिस का कहना है कि, इस केस सीबीआई के पास ट्रांसफर किया जा चुका है, इसलिए आरोपी विधायक की गिरफ्तारी पर फैसला भी सीबीआई करेगी। वहीं पुलिस का ये भी कहना है कि, उनपर सिर्फ आरोप है, दोष साबित नहीं हुआ है।
वहीं पीड़िता की बहन का कहना है कि, उन्हें अब इस सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा है इसलिए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित की बहन ने कहा कि जब एक पीड़ित लड़की को डरा दिया जाए और उसके पिता-चाचा की हत्या करवाने की बात की जाए तो वो कैसे किसी का नाम ले सकती है। मेरी बहन जब दिल्ली गई तो उसने आवाज उठाना शुरू किया। हर तरफ से लोग आरोपी विधायक को बचाने में लगे हुए हैं।