उत्तर प्रदेश में कंग्रेस को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली सीट से उसके 3 कद्दावर नेताओं ने पार्टी से मुंह मोड़ लिया है। इनमें एक एमएलए राकेश प्रताप सिंह, एक एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और एक जिला पंचायत चेयरमैन अवधेश प्रताप सिंह का नाम सामने आ रहा है।
तीनों ही नेता भाई हैं। तीनों ही नेताओं ने पार्टी पर आरोप लगाया है कि, पार्टी नेतृत्व द्वारा उनकी ओर समुचित ध्यान नहीं दे रही है और इसी वजह से वो कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का कहना है कि, उन्हें अभी तक कोई औपचारिक इस्तीफा नहीं मिला है, लेकिन अगर तीनों भाई पार्टी छोड़ रहे हैं तो ये उनकी अपनी मर्जी होगी।
यहां पर कांग्रेस के लिए चिंता की बात भी है क्योंकि, अवधेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अकेले जिला पंचायत चेयरमैन थे। वहीं, अब कांग्रेस के राज्य में सिर्फ एक एमएलसी और सिर्फ 6 एमएलए ही बचे हुए हैं।