*फैक्ट चेक : भारत में अब रात भर बंद रहेगा वॉट्सऐप, वायरल हो रहा झूठा मैसेज*
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप रोज रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। ये भी कहा जा रहा है कि वायरल मैसेज को फॉरवर्ड ना करने पर वॉट्सऐप डीएक्टिवेट हो जाएगा, और इसे वापस एक्टीवेट करने के लिए 499 रुपए खर्च करने होंगे।
● *क्या फेक* :दो दावे- भारत सरकार ने रात 11.30 से सुबह 6 तक वॉट्सऐप बंद रखने की घोषणा की। 2- गूगल ने कहा एक हफ्ते के लिए बैन है वॉट्सऐप
● *क्या सच* :भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। 3 और 4जुलाई के बीच फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम कुछ समय के लिए डाउन हुआ था। वहीं वॉट्सऐप की मालिक कंपनी फेसबुक है, गूगल से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
*कृप्या अफवाहों पर ध्यान न दें*