*खबरों का हुवा असर:शक्तिनगर परिक्षेत्र में शराब की दुकानों पर जल रही विजली का कनेक्शन कटा
*सब स्टेशन पर साफ-सफाई की शुरू हुई तैयारी-!*
*शराब कारोबारियों और बिजली विभाग का वर्षो से चला आ रहा गठजोड़ हुवा उजागर-
शक्तिनगर परिक्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों पर जल रही बिजली का कनेक्शन आज विजली विभाग द्वारा विच्छेद कर कर दिया गया।
विजली विभाग के जे ई के नेतृत्व में बिना से लेकर शक्तिनगर तक के बीच लगभग आधे दर्जन शराब की दुकानों से विद्दुत विच्छेदन की आज दिन भर कार्यवाही चलने से अवैध विजली जलाने वालो में हड़ कम्प मच गया।
सूत्रों पर भरोसा करे तो आने वाले दिनों में अवैध बिजली कनेक्शन की व्यापक जांच होने वाली है, जिसके जद में सैकड़ो लोग आ सकते हैं ।
दूसरी तरफ विद्दुत सब स्टेशन कोटा33/11 की भी साफ सफाई कराये जाने का निर्देश जारी हो चुका है।
अब सवाल उठता है कि पिछले जितने वर्षो से अवैध इन शराब दुकानों पर जल रही बिजली की रिकभरी की कार्यवाही भी बिभाग करता है या नही?
यह देखने वाली महत्वपूर्ण बात है।
जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है।
या कनेक्शन विच्छेद कर ही विभाग अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर लेता है?
यह देखने योग्य बात होगी?
आज दिन भर क्षेत्र की विजली कटी रही।
जहाँ खबर का असर हुवा तो विजली विभाग की सक्रियता दिखी और कनेक्शन काट तार विभाग द्वारा उठा लेजाने से इसकी पुष्टि तो हो गयी कि वर्षो से यहा के शराब की दुकानों पर अवैध बिजली जल रही
थी।
इसीलिए बिजली विभाग और शराब कारोबारियों का गठजोड़ भी उजागर हो गया,
जिससे पत्रकार को धमकी देने में अपने आप ही लिंक जोड़ देता है?
*देखना है इसमें आगे क्या होता हैं?*
अनूप कुमार साह रीजनल हेड मिर्जापुर उत्तर
थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र