आगराः बारिश और आंधी के बवंडर ने यूपी में भारी तबाही ला दी। तूफान ने दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल को काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश और आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में स्थित एक पिलर का हिस्सा टूट कर गिर गया है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, ताजमहल के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्थित स्तंभ गुरुवार को आधी रात को बारिश के कारण गिर गया।
बारिश से मथुरा में भी भारी तबाही देखी गई। बारिश की वजह से दो घरों की छत गिर गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा मथुरा के झुरावी गांव में शाम को 7 बजे के आस-पास हुआ। घर की छत टीन से बनी हुई थी। जो कमरे सहित ढह गया। जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, चौथी मृतक एक 70 साल की वृध्द महिला बताई जा रही है।