नई दिल्ली: जज लोया के केस में आज बड़ा फैसला आ सकता है। जहां पर सीबीआई के स्पेशल जज बीएच लोया की मौत मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के तीन जज ये तय करेंगे कि इस मामले की जांच कौन करेगा।
बता दें कि, लगातार ये मांग की जा रही है कि, जज लोया की मौत की पहेली सुलझाने के लिए एसआईटी के हाथों में इसकी जिम्मेदारी दी जाए। जिसे लेकर कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला, पत्रकार बीएस लोने, बांबे लॉयर्स एसोसिएशन सहित अन्य कई पक्षकारों ने कोर्ट में इसकी याचिका दायर की है।
गौरतलब है कि, जज लोया हाई प्रोफाइल सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान 1 दिसंबर 2014 को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से नागपुर में उनकी मौत हो गई थी। जहां पर वो अपने मित्र की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जबकि, उनके घरवालों का मानना है जज लोया को दिल से जुड़ी किसी भी तरह की कोई बीमारी नही थी।
वहीं, पिछले साल नवंबर में जस्टिस लोया की मौत के हालात पर उनकी बहन ने शक जाहिर किया। इसके तार सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से जोड़े गए। दावा है कि परिवार को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी।